सऊदी अरेबिया पर हुआ हमला पेट्रोल के दाम और भी बढ़ेंगे!

सऊदी अरेबिया एक ऐसा देश है जिससे भारत बिलियन डॉलर देकर पेट्रोल खरीदता है. और भारत में अब पेट्रोल के दाम 100 तक पहुंच रहे हैं. इसलिए भारत में इसको लेकर बड़ी चिंता है लेकिन अभी और चौंकाने वाली खबर आई है. इसमें सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सऊदी अरेबिया के ऑयल रिफायनरी पर 8 ड्रोन और 5 बैलिस्टिक मिसाइल का यूज करके हमला किया गया है. यह हमला यमन के हौथीस संगठन के द्वारा किया गया है. यह हमला शिया और सुन्नी में चल रहे सिविल वॉर के कारण किया गया है.
 यह एक शिया संगठन है. पिछले डोनाल्ड ट्रंप के कालावधि में उन्होंने इस संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया था. लेकिन जो बाइडन के आने के बाद उन्होंने इस संगठन के ऊपर से सारे सैंक्शन हटा लिए हैं. इसलिए इस संगठन को नई ताकत मिली है. और जो बाइडन पिछले कुछ अमेरिकी प्रेसिडेंट की तुलना में अपना रूझाव ईरान की तरफ ज्यादा रखते हैं. और इसलिए इरान भी इन संगठनों को हथियार मुहैया करवा रहा है और यह हमला इसी के अंतर्गत किया गया है. और अब सऊदी अरेबिया को डर है कि हौथीस संगठन हमला कर यमन की जमीन पर कब्जा ना कर ले यदि ऐसा होता है. तो सऊदी अरेबिया पर हमले होते रहेंगे और इससे भारत मैं पेट्रोल के दामों पर काफी बुरा परिणाम होगा. और पेट्रोल के दाम आगे आने वाले समय में 120 से लेकर 130 भी जा सकते हैं इसलिए सरकार को पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाना चाहिए इससे पेट्रोल और डीजल की प्राइस कुछ कम हो सकती है.

Comments