गूगल मैप्स में आया कोरोना से बचने का फीचर जानिए कैसे करेगा काम.
Photo: IndiaTimes |
- इस फीचर में यूजर को भीड़ वाली जगहों का पता मैप्स में ही मिलेगा जैसे हमें पहले ट्रैफिक अपडेट मिलता था.
- ये फीचर एंड्राइड और आईओएस यूजर के लिए है
- इसमें आपको कोरोना टेस्टिंग सेंटर की जानकारी भी मिलेगी. जिससे आपको उस सेंटर के बारे में पता चलेगा और आपको अगर टेस्टिंग करवानी है तो आप टेस्टिंग करवा सकते हो. नहिति उससे दुरी बनाकर अपना रास्ता चुन सकते हो.
अगर आप किसी जगह या मार्किट में जाना कहते है एयर आप जानना चाहते हो वह भीड़ कितनी है. तो आप इस फीचर के जरिये पता चलेगा. ये आपको अकड़ा नहीं देगा लेकिन सोशल दिस्तान्सिंग के हिसाब से अगर कम जगह में ज्यादा लोग हो तो ये फीचर आपको रेड जोन दिखायेगा. और जो भी कोरोना जोंस है वो भी आपको देखने को मिलेंगे हो सकता है आगे और भी बदलाव किये जायेंगे जरुरत के हिसाब से.
ये फीचर जल्द ही भारत समेत अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड स्टेट्स और ब्रिटेन में रोलआउट किया जाएगा.
Comments
Post a Comment