भगत सिंह, लोकमान्य तिलक , स्वामी विवेकानंद इनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तस्वीरों में से जिंदगी देने की कोशिश की गई हे.

क्या आपने कभी सोचा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज़ करके किसी मे जो कि हमारे भारत के स्वतंत्र सेनानी थे उन मे  फिर से जान डाली जाएगी नही ना  ऐसा ही कुछ ट्विटर पर कृतिक शशिधरण ने कर दिखाया है.
 उन्होंने भगत सिंह की फोटो को शेयर करते हुए उसमें भगत सिंह को हिलते दिखाया  है. यह फोटो और वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर स्वामी विवेकानंद लोकमान्य तिलक इनके भी ब्लैक एंड वाइट इमेजेस पोस्ट की है जिसमें सब हिलते हुए दिख रहे हैं उन्होंने कहा है यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल है.

Comments