हिंदू मंदिरों पर राज्य सरकारों का जब से भारत स्वतंत्र हुआ तब से अधिकार रहा है. लेकिन अगर हम मॉस्क और चर्च की बात करें तो वह उनके धार्मिक लोगों के स्वाधीन किए गए हैं. लेकिन संविधान में के आर्टिकल 26 में लिखा गया है कि सभी कानून सभी व्यक्ति के लिए समान है पर यहां पर हिंदू मंदिर यह सरकार के अधिकार क्षेत्र में है.
इसलिए काफी पुरातन हिंदू मंदिर अपनी आखिरी समय में आ गए हैं. क्योंकि उन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. और जो कुछ मंदिरों पर ध्यान दिया जा रहा है उसके लिए सरकार न्यूनतम राशि मंदिरों को देता है. और कुछ मंदिरों में तो मंदिर की व्यवस्था के लिए एक ही पुजारी हैं. इसलिए मंदिर काफी बुरी अवस्था में आ गए हैं और ट्विटर पर इसलिए #freehindutemples ट्रेंड करते हुए दिख रहा है. लोगों की सरकार से अपेक्षा है कि सरकार हिंदू मंदिरों को सरकार के अधिकार क्षेत्र से निकाल कर लोगों को मंदिर की व्यवस्था सोप दे.
Comments
Post a Comment