अदानी पावर स्टॉक 181 प्रतिशत ऊपर चला गया क्या अभी खरीद करना सही है!

मुंबई: अदानी पावर ने इस साल 181 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई है. लेकिन वह अभी भी अपने पिछले हाय से  46% नीचे है उसका हाय 141 है. 
यह हाय 2010 में बना था तब से अब तक इस शेयर ने इन्वेस्टर को ज्यादा का रिटर्न नहीं बना कर दिया. इसलिए अभी भी लोग इसमें पैसे लगाने के लिए कतरा रहे है. विशेषज्ञों की माने तो यह स्टॉक 100 से लेकर 125 तक जाने की क्षमता रखता है.

Comments