अफ्रीका के नाइजर देश में नरसंहार137 लोगों को बंदूकों से भून दिया गया!

नाइजर:  अफ्रीका के नाइजर देश में 22 मार्च को दो लोग मोटरसाइकिल लेकर आए और गांव में अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया ऐसी अनेकों घटनाएं नाइजर देश में हर महीने बाद होती रहती है. इससे एक महीने पीछे जाए तो ऐसा ही एक हमला हुआ था उसने 70 लोगों की मौत हो गई थी उसमें 7 बच्चे भी थे यह सब आतंकवादी हमले इस्लामिक स्टेट इन ग्रेटर सहारा (ISGT) इस आतंकवादी संगठन ने किए हैं. 
उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. फरवरी को ऐसे ही एक हमले में 100 गांव वालों की मौत हो गई थी यह हमला बदले की भावना के तहत किया गया था. इस ग्रुप के 2 लोग गांव वालों को परेशान कर रहे थे इसलिए गांव वालों ने उन दोनों को पीटा और उसमें उनकी मौत हो गई. इसके बदले में इस आतंकवादी संगठन ने गांव वालों पर हमला करते हुए 100 गांव वालों को मार दिया. अगर हम नाइजर देश की बात करें तो इसकी आबादी 2.33 करोड़ों है यह देश गरीब और असुरक्षित देशों की सूची में आता है. इस हमले के चलते नाइजर सरकार ने 3 दिन का शोक रखा है. 

Comments