एसबीआई (SBI) ने जारी किए कुछ अजीब नियम जानिए क्या है नियम!

 दिल्ली:  आप कई बार एटीएम में से पैसे निकालने के लिए एटीएम में गए होंगे और अकाउंट में बैलेंस कम होने के कारण आपका ट्रांजैक्शन असफल हुआ होगा लेकिन अगर आपने अभी नए नियम के अनुसार कम बैलेंस होने पर  पैसे निकालने की कोशिश की तो आपको ₹20 का जुर्माना भरना पड़ेगा और जुर्माने पर  जीएसटी(GST) भी लगेगा.

जुर्माने से बचने का तरीका है कि आप अपने बैंक अकाउंट की राशि की पूरी जानकारी रखिए. आप ऑनलाइन भी अपनी राशि की जांच कर सकते हैं और आप यस बी आई(SBI) के कस्टमर केयर से बात करके  अपनी राशि की जांच कर सकते हैं.

Comments