क्या हुआ था गोधरा हत्याकांड में? जानिए शोर्ट में

गुजरात : गोधरा हत्याकांड गुजरात में 2002 में हुआ था इस हत्याकांड में 59 हिंदू कारसेवकों की जलकर मौत हो गई थी. यह हत्याकांड गोधरा में रेलवे को जलाकर किया गया था. जब कुछ कारसेवक अयोध्या से वापस लौट रहे थे तब गुजरात के पास गोधरा में यह घटना हुई थी उसके बाद गुजरात सरकार ने जांच पड़ताल की और इसमें पाया गया कि यह एक से दो हजार के मुस्लिम भीड़ ने यह किया है! 
यह बात आगे काफी बड़ी होकर उसके बाद गुजरात में दंगे हुए और उस दंगे में काफी जान माल का नुकसान हुआ उसमें  सरकार के अनुसार  790 मुस्लिम और करीब 250 हिंदू मारे गए. और 2000 तक जख्मी हुए थे!

Comments