युवराज सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज जानिए क्या है कारण

 हिसार :  हरियाणा पुलिस ने इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पर एफ आई आर दर्ज की है  यह एफ आई आर यजुवेंद्र चहल पर जातिवाद टिप्पणी करने की वजह से किया गया है पिछले साल इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग के दर में रोहित शर्मा ने से बात करते हुए युवराज सिंह ने विवादित बात की थी उसमें उन्होंने यजुवेंद्र चहल के डाले जाने वाले पोस्ट पर बात की थी. 
इस पर युवराज सिंह ने बाद में माफी मांग ली थी. और उन्होंने कहा था कि मेरा उद्दिष्ट लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था यह फायर युवराज सिंह पर रजत   कलसन  ने दर्ज की है. वहां एक लॉयर है! 

Comments