चीन और भारत के बीच हाल ही में हुए समझौते को लेकर रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही फिंगर 3 से लेकर फिंगर 8 तक के इलाके को नो मैंस लैंड जोन (no man's land zone) कर दिया जाएगा. और जब तक दोनों देशों मैं इसे लेकर आम सहमति नहीं बन जाती तब तक इस इलाके में दोनों देशों की सेनाओं की पेट्रोलिंग नहीं होगी.
भारत में चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की वजह से और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तिब्बत के स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (SFF) को चीन के खिलाफ तैनात करने की वजह से चीन को भारत अपने "वन चाइना पॉलिसी" पर फिर से अपना रुक ना बदले इसलिए चीन ने पीछे हटने का फैसला किया है.यह विशेषज्ञों का मानना है.
Comments
Post a Comment