जानिए 2021 के बजट की कुछ मुख्य बातें.

पिछले साल 2020 में कोरोना संकट के चलते हुए यह बजट एक मुख्य बजट माना जा रहा है.  कोरोना के चलते  विभिन्न क्षेत्र में बहुत बड़ा असर पढ़ा था उसमें सबसे ज्यादा असर  हेल्थ, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल स्टेट, ट्रैवल एजेंसी, होटल इत्यादि सेक्टर बहुत ज्यादा प्रभावित हुए थे जीडीपी गिरकर (-23%) तक गिर गया था.इसलिए इस बजट को आने वाले दशक का एक महत्वपूर्ण बजट बताया जा रहा है.अब हम इस बजट की कुछ महत्वपूर्ण बातें देखते हैं.


  • कोरोना वैक्सीन के लिए  बजट में 35000 करोड़ का ऐलान
  • बीमा के क्षेत्र में एफडीआई (FDI) की सीमा  बढ़कर 49% से 74%
  • सोने, चांदी और लेदर  होगा सस्ता
  • 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टैक्स में राहत
  • पहली बार देश में डिजिटल जनगणना
  • पेट्रोल पर सेस बढ़ाया जाएगा.
  • -  टैक्स पेयर को कोई राहत नही.
  • -  मोबाइल फोन और चार्जर होंगे महंगे.

Comments