जानीयै 2021 के बजट में किसानों को क्या मिला!

 नई दिल्ली: 2 महीने पहले पास हुए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसलिए यह बजट किसानों के लिए कुछ खास होगा यह सब को आशा थी अब हम देखते हैं कि इस बजट में सरकार ने किसानों को क्या सुविधाएं दी हैै! 
* गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए सरकार ने 30 हजार करोड़ की योजना  को बढ़ाकर 40 हजार करोड़ किया है.
* एपीएमसी को सशक्त बनाने के लिए भी सरकार ने इस बजट में ध्यान दिया है.

-  बजट में किसानों के लिए पिछले साल की तुलना में 2 फीसद बढ़ोतरी
-  खेती पर मिलने वाला लोन अब 15 लाख से 16.5 लाख होगा.
-  इसमें पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध व्यवसाय करने वाले किसानों को ज्यादा लोन दिया जाएगा.
-  जल्दी खराब होने वाले उत्पादों की सूची में 22 नए उत्पाद शामिल किए जाएंगे.
- कोच्चि चेन्नई विशाखापट्टनम और पेटुआघाट मैं 5 बड़े फिशिंग हार्बर  बनाए जाएंगे.
-  घरेलू किसान को फायदा होने के लिए सरकार ने आयात पर टैक्स लगा दिया है.
-  मंडियों को डिजिटल व्यापार से जोड़ेगी सरकार.

Comments