जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाला उन्होंने यौन शोषण के मामले में दो विवादित फैसले सुनाए थे. उन्होंने इसमें कहा था कि जब तक skin to skin कांटेक्ट नहीं होता तब तक उसे यौन शोषण नहीं माना जाएगा. और यह पोक्सो एक्ट में नहीं आएगा. इसके विरोध के चलते गुजरात की एक महिला जो कि अलाहाबाद की रहने वाली है उन्होंने जज साहिबा के 12 पते पर 150 कंडोम के पॉकेट भेजें. कंडोम भेजने वाली महिला का नाम देवी श्री त्रिवेदी है.
इस पर पूछने पर उन्होंने खुद को व्यक्त करते हुए कहा. कि मैंने यह पैकेट इसलिए भेजें क्योंकि उन्होंने अपने फैसले में कहा था की जब तक बच्ची के स्किन से डायरेक्ट कांटेक्ट ना हो. तब तक उसे लैंगिक शोषण नहीं कहा जाएगा.और कंडोम इसका बेस्ट एग्जांपल है उन्होंने जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाला को अपने पद से निकालने की भी मांग की है.
Comments
Post a Comment