10 महीने में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आज देखी गई!

 मुंबई : आज सुबह जब बाजार खुला तब बाजार में भारी गिरावट देखी गई यह गिरावट 1000 पॉइंट की थी बाद में बाजार फिर 2000 पॉइंट गिरा और निफ़्टी बैंक में भी 5%  की गिरावट देखी गई गिरावट के पीछे का कारण ग्लोबल मार्केट में कल आई गिरावट को बताया जा रहा है.
पिछले कुछ हफ्तों से मार्केट में काफी (volatiliy)  बनी हुई है! सेंसेक्स आखिर में 49099 की अपने लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी 14529 की लेवल पर बंद हुआ. 

Comments