२ न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ आर्मी ने जताई जाली समाचार फैलाने की शिकायत कश्मीर में एफ आई आर (FIR) दर्ज!

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन दो न्यूज़ पोर्टल ने यह दावा किया कि शोपियान मैं एक पाठशाला को गणतंत्र दिवस  मनाने के लिए आर्मी के तरफ से जबरदस्ती की जा रही है.

 इस पर आर्मी ने  शिकायत जताई, उसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने उस दो न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की पुलिस अधिकारियों ने कहा की उन्होंने यह एफ आई आर धारा 105,505 के तहत दर्ज की है. वह दो न्यूज़ पोर्टल कश्मीरियत और कश्मीरी वल्हा यह दो हे. विद्यालय के मुख्याध्यापक ने यह समाचार को कोई आधार नहीं है यह कहा. और उन्होंने इस समाचार को  गलत बताया.

Comments