दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री को दी जानकारी.

राजधानी दिल्ली के औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को बम धमाका होने की खबर. दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से बात की है,और इजराइल के सभी अफसरों की सुरक्षा  का आश्वासन दिया है.

सरकार ने घटनास्थल पर भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की है. इस ब्लास्ट में किसी की जख्मी होने की सूचना नहीं. शुरुआती जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर खड़ी कुछ कार क्षतिग्रस्त होने की खबर. खुफिया विभाग के अधिकारी मामले की जांच करने में लगे हुए हैं.

Comments