"आजादी मतलब जंग" चाइना ने दी ताइवान को चेतावनी

अमेरिका के द्वारा ताइवान को मिलता हुआ सहयोग और ताइवान की आजादी में बढ़ता हस्तक्षेप चीन की परेशानी की वजह बन चुका है.चीन ने ताइवान पर आजादी की घोषणा करने का आरोप लगाया है चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने कहा की "आजादी का मतलब युद्ध है".

 यह चेतावनी उन्होंने ताइवान को दी है. ताइवान में युद्धक विमानों की गतिविधि बढ़ने पर वु कियान  ने कहा चीनी सेना की गतिविधियां ताइवान की स्वतंत्रता में विदेशी उकसावे का जवाब है. लेकिन ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन  ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ताइवान पहले से ही चीन का गणराज्य है. यहां यह स्पष्ट करता है कि यह एक देश है.

Comments