इंडियन एयरफोर्स का ध्यान अब 1 लाख 30 हजार करोड़ के 114 फाइटर एयरक्राफ्ट पर

८३ एलसीएम तेजस एक ए एयरक्राफ्ट (LCA Tejas 1A Aircraft) के भारतीय हवाई दल में शामिल होने के बाद अब भारतीय हवाई दल अपना ध्यान मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट पर लगाए हुआ  है इसके अंतर्गत भारतीय हवाई दल 114 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट  हवाई दल में शामिल करना चाहता है.इसकी लागत 1 लाख 30  हजार करोड़ है. 

यह  114 एयरक्राफ्ट भारत में ही बनाए जाएंगे इसकी टेक्नोलॉजी के लिए विदेशी कंपनियों  से भारतीय कंपनियों को टेक्नोलॉजी के मामले में सहायता की जाएगी भारत सरकार का यह प्रयास डिफेंस सेक्टर को सक्षम बनाना और आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाना है.

Comments