Google और YouTube हुआ 1 घंटे तक पूरी दुनिया में ठप

सरवर डाउन डिटेक्टटर के अनुसार सोमवार (तारीख 14-12-2020) श्याम 4:54 मिनट से 6:09 तक गूगल (Google) का सर्वर डाउन रहा.
गूगल के सर्वर डाउन होने से गूगल की सभी सर्विसेज बंद हो गई थी. जीन सर्विसेस को लॉगिन की जरूरत होती है वह सभी सर्विसेस काम नहीं कर रही थी. जैसे कि YouTube, Gmail, Google docs, Google drive, blogger, Google photos, जैसी सुविधाएं काम नहीं कर रही थी.
सीधी भाषा में बोले तो जिन भी सुविधाओं को गूगल की लॉगिन की जरूरत होती है वह सभी सुविधाएं ठप्प हो गई थी. इसी वजह से पूरी दुनिया के गूगल यूजर को लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक असुविधा हुई.
इस दौरान गूगल का सिर्फ यूजर डाटा बेस सरवर ही डाउन हुआ था. जिसके कारण कोई भी यूजर गूगल सर्विसेस को लॉगिन नहीं कर पा रहा था.
इस सर्वर डाउन के बारे में गूगल ने कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी थी इस वजह से कई यूजर्स को असुविधा हुई. लेकिन शाम 6:09 से सब कुछ ठीक से काम करने लगा.

Comments