Airtel में 15000 करोड़ का बड़ा हिसा खरीद सकता है Amazon

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 15000 करोड़ का बड़ा हिसा खरीद सकता है अमेज़न (Amazon)

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अभी डील पर शुरुआती बातचीत जारी है.

- इस डील से एयरटेल को भी आगे आने वाली टेक्नोलॉजी और विस्तार के लिए मदत होगी
Airtel Amazon Deal
अमेज़न के लिए भारत मुख्य बाजार है. और अमेज़न भारत के मार्किट में और पक्की पकड़ बनाने के लिए लगातार इन्वेस्ट कर रहा है. इससे पहले अमेज़न ने फ्लिप्कार्ट को खरीदने की भी कोशिश अमेज़न कर चूका है. आने वाले समय में अमेज़न भारत में करीब 650 करोड़ डॉलर यानि करीब 48000 करोड़ रूपये की इन्वेस्टमेंट कर सकता है. अब आगे देखना ये है की अमेज़न कहा-कहा इन्वेस्टमेंट करेगा.

Comments