औरंगाबाद में भाई-बहन की हत्या, 4 कपों ने उलझाया केस

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में भाई-बहन की लाश उनके घर के बाथरूम में मिली है। जिन लोगों पर हत्या का आरोप है वह हत्या के बाद आरोपी डेढ़ किलो सोना और साढ़े छह हजार रुपये लेकर फरार हुए हैं।
अल्फाइन अस्पताल के पीछे लालचंद खंडाडे किराये पर एक बंगला लेकर रहते थे. और खेती से जुड़े काम के लिए जालना गए थे. लालचंद खंडाडे जब गाव से वापस लौटे तो उन्होंने दरवाजा खड-खडाया लेकिन किसीने दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर में वो अन्दर गए तो उन्हें अपने बच्चों की लाशे बाथरूम में पड़ी मिली. उनका गला काटने की वजह से उनका खून बहने से उनकी मौत हुई.
घटना स्तल से चाय के 4 कप मिले इससे पुलिस का ये शक है की आरोपी उनका कोई करीबी ही होगा. जो बड़े आराम से घर में घुसा और ये कांड किया.

Comments