पेटीएम ने कोरोना के दौरान अपना कारोबार बढाने के लिए ये ऑफर लांच किया है. जिससे लोग खरीददरी करेंगे. ये ऑफर पेटीएम पोस्टपेड के नाम से दिया जायेगा. पेटीएम की पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल रिलायंस फ्रेश, हल्दीराम, अपोलो फार्मेसी, क्रोमा, शॉपर्स स्टॉप और लोग ग्रॉसरी, दूध और अन्य जरूरी चीजें अपने आस-पास की दुकानों से खरीद सकते हैं. डोमिनोज, टाटा स्काई, पेपरफ्राई, हंगरबॉक्स, पतंजलि, स्पेंसर्स के बिल भी पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल कर के दिए जा सकते हैं.
- 1 लाख की है लिमिट
- ये ऑफर सिर्फ कुछ चुनिदा उसेर्स के लिए ही है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है
- इसमें यूजरके 3 प्रकार होगे - लाइट, डिलाइट और एलिघ्ट
- लाइट यूजर एक कन्वेनिएन्स फीस देकर इन्हें 20 हजार रुपये की लिमिट दी जाएगी
- डिलाइट और एलिघ्ट यूजर के लिए 20 हजार से 1 लाख की है लिमिट
- बिल हर महीने 7 तारीख को देना होगा
- और पेटीएम पोस्टपेड के पार्टनर एनबीएसी से ऑनलाइन केवायसी करवानी होगी
Comments
Post a Comment