SpaceX ने लौंच किया पहला प्राइवेट राकेट रचा इतिहास 31में 2020

SpaceX Falcon 9 launch for NASA
SpaceX
21 जुलाई 2011 के बाद अमेरिकी धरती से पहला मानव अन्तरिक्ष मिशन 31 मई 2020 को भेजा गया.
इस मिशन की खासियत ये है की ये पहला ऐसा मिशन है जो एक निजी कंपनी SpaceX द्वारा लौंच किया गया. इससे पहले किसीभी निजी कंपनी ने कोईभी मानव अंतरिक्ष मिशन सफलतापूर्ण नहीं किया था. इस मिशन द्वारा दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतररास्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) में पहुचाया गया. स्पेस एक्स ने नासा के अंतरिक्ष यात्रियों बॉब बेनकेन(49) और डॉ हर्ले (53) के अंतरिक्ष की प्रयोगशाला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा ने की पुष्टि की. इस मिशन के लिये फैल्कन 9 ने फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के बाद 19घंटे में निश्चित स्तान पर पंहुचा.
SpaceX ये कंपनी एलोन मस्क (Elon Musk) की है, जो हमेशा अपनी विज्ञान और टेक्नोलॉजी कंपनी और नये नये विज्ञान प्रयोगों को लेकर चर्चा में रहते है.
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिये हमें फॉलो करे और नोटिफिकेशन चालू करे.

Comments