भारत मॉरीशस में अपना मिलिट्री बेसकैंप बनाएगा!

एशिया पावर इंडेक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि भारत बहुत तेजी से मोरिशियस में अगलेगा  आईलैंड पर बहुत तेजी से अपना मिलिट्री बेस कैंप तैयार कर रहा है! जो सेटेलाइट इमेज सामने आई है उससे पता चल रहा है कि 2014 से 2021 तक आईलैंड पर काफी डेवलपमेंट की गई है. 
इस आईलैंड की कुल आबादी 300 के करीब है और वहां पर डेढ़ सौ भारतीय वर्कर्स काम कर रहे हैं यह मिलिट्री कैंप भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारत ने आईलैंड पर एयर स्ट्रिप लगाई है इससे नेवी के विमान को उतरने में आसानी होगी.

Comments