जम्मू कश्मीर : में 4G मोबाइल इंटरनेट को फिर से अट्ठारह महीने बाद चालू किया गया!

 जम्मू कश्मीर :  18 महीने से बंद पड़ी 4G हाई स्पीड इंटरनेट सेवा को शुक्रवार रात को फिर से बहाल किया गया. 18 जिलों में यह सेवा शुरू की गई इसके पीछेे का  कारण पिछले 5 महीनों से कोई वारदात की बात सामने नहीं आई. इसलिए सरकार ने 4G इंटरनेट सेवा शुरू करने का निर्णय लिया और  हाल ही में पाकिस्तान के जनरल बाजवा ने ट्वीट करके लिखा की अभी "शांति के लिए हाथ बढ़ाना जरूरी है"  यह भी एक कारण 4G इंटरनेट सेवा बहाल होने के लिए माना जा रहा है.

लेकिन  पाकिस्तान से अचानक से  ऐसा  ट्वीट  कैसे आया इसके पीछे कोरोना वैक्सीन  का कारण  माना जा रहा है क्योंकि पाकिस्तातान को भारत ने अभी तक कोई वैक्सिंग नहीं दी है. और पाकिस्तान को आने वाले समय में कोरोना वैक्सीन की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए जनरल बाजवा ने यह ट्वीट किया होगा .भारत  में इंटरनेट सेवा  बंद होने से दो बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और भारत की लोकतांत्रिक देशों की पायदान में गिरावट देखी गई है 2014 से पहले भारत लोकतांत्रिक देशों के रैंकिंग में 23 पायदान पर था और अब 51  वे पायदान पर है. इसके पीछे इंटरनेट शटडाउन यह बड़ा कारण माना जा रहा है.

Comments