Carry Minati के Tiktok vs Youtube: The END विडियो ने कई सरे रिकॉर्ड बनाये थे लाइक्स और सब्सक्राइबर्स से जुड़े लेकिन उनका वो विडिओ Youtube Community Guidelines के चलते डिलीट हो गया. उसके बाद Youtube vs Tiktok की जंग और भी ज्यादा बड़ी हो गयी और उसका एक बड़ा झटका Tiktok App के रेटिंग को भी चुकाना पड़ा. और Carry Minati के फैन्स ने Tiktok की रेटिंग 4.4 से 1.1 कर दी थी लेकिन गूगल प्ले स्टोर की पालिसी की चलते गूगल प्ले स्टोर ने फिरसे Tiktok की रेटिंग रिस्टोर कर दी है. जिससे Tiktok की रेटिंग फिरसे 4.4 स्टार हो गयी है.
हालही में Carry Minati ने अपने आने वाले विडियो का ट्रेलर अपलोड किया जिसका नाम यलगार है... देखिये विडियो: https://www.youtube.com/watch?v=WUdo9lzpaas और इस विडियो पर भी काफी अच्छा सपोर्ट Carry के फैन्स ने दिखाया. और बहुत ज्यादा चांस है की ये विडियो भी Youtube के रिकार्ड्स फिरसे तोड़ दे क्योकि CarryMinati के फैन्स इस विडियो को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है. जितना की लोग किसी फिल्म को लेकर भी नहीं होते.
Comments
Post a Comment